Farmtrac 45 Classic Features in India 2021| Tractorgyan

 


Farmtrac 45 के लिये हमें बहुत सारे लोगों ने लिखा! तो हम गए है आपकी डिमांड पर Farmtrac 45 Classic के सारे फ़ीचर वॉरंटी और क़ीमत के बारे में जानकारी लेकर।

Farmtrac 45 Classic  में है 3 Cylinder के साथ 45HP की दमदार ताक़त। Basic फ़ीचर की बात करें तो इसमें है तेल में डूबे ब्रेक जिसका maintenanceसादा ब्रेक के मुक़ाबले बहुत कम होता है। साथ ही ये ट्रैक्टर  सिंगल क्लच   में आता है।

इतना ही नहीं आराम को ध्यान में रखते हुए इसमें पॉवर steering का option भी है। वैसे इसकी LED वाली हेड लाइट कठिन मौसम में भी देखना आसान बनाती है।
आराम के बाद बात करे काम की, तो इस Farmtrac ट्रैक्टर में 8 अगले और 2 पिछले गीयर दिये गये हैं और ये ट्रैक्टर उठा सकता है 1800kg तक का वज़न।

इसमें वॉटर सेपरेटर भी दिया गया है जो डीज़ल से पानी अलग करके engine को सुरक्षित रखता है। इस ट्रैक्टर का PTO horse पॉवर 38.3 है साथ ही इसमें है मल्टी स्पीड रिवर्स PTO जो PTO को दोनो तरफ़ घुमा सकता है। वहीं इसका 500 घंटे का सर्विस अंतराल काफ़ी बेहतर है।

अब बात करते हैं ट्रैक्टर की design की। इसका 377mm का ground clearance ऊँची नीची जगह पर काम करना आसान बनाता है वहीं इसका 2110mm का wheelbase इसको कम जगह में मुड़ने में सहायता करता है। इस Farmtrac ट्रैक्टर का वज़न है 1865kg, साथ ही इसमें 50 लीटर का डीज़ल टैंक दिया गया है

इस Farmtrac ट्रैक्टर से MB प्लाउ, रोटावेटर, कल्टिवेटर, potato planter जैसे implement को आसानी से चलाया जा सकता है, साथ ही इसकी 32.6km/घंटे की स्पीड इस ट्रैक्टर को एक जगह से दूसरी जगह लेजाना सरल बनाती है।

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें :- https://tractorgyan.com/tractor/farmtrac-45-classic/211

Comments

  1. Farmtrac tractors are well known for their strong build, dependable performance, and suitability for Indian farming conditions. They offer good power, fuel efficiency, and ease of maintenance, making them a practical choice for everyday agricultural work. From field preparation to hauling, Farmtrac tractors are designed to handle multiple tasks with confidence. This comment is shared from the perspective of an independent content writer, based on general market observation and publicly available information, and is not influenced by any brand association or promotion.

    https://khetigaadi.com/new-tractor-brand/farmtrac/en

    ReplyDelete

Post a Comment