Posts

Showing posts from October, 2021

Farmtrac 45 Classic Features in India 2021| Tractorgyan

Image
  Farmtrac 45   के लिये हमें बहुत सारे लोगों ने लिखा ! तो हम आ गए है आपकी डिमांड पर Farmtrac 45 Classic के सारे फ़ीचर वॉरंटी और क़ीमत के बारे में जानकारी लेकर। Farmtrac 45 Classic   में है 3 Cylinder के साथ  45HP  की दमदार ताक़त।  Basic फ़ीचर की बात करें तो इसमें है तेल में डूबे ब्रेक जिसका maintenance सादा ब्रेक के मुक़ाबले बहुत कम होता है।   साथ ही ये ट्रैक्टर   सिंगल क्लच     में आता है। इतना ही नहीं आराम को ध्यान में रखते हुए इसमें पॉवर steering का option भी है।   वैसे इसकी LED वाली हेड लाइट कठिन मौसम में भी देखना आसान बनाती है। आराम के बाद बात करे काम की , तो इस Farmtrac ट्रैक्टर में 8 अगले और 2 पिछले गीयर दिये गये हैं और ये ट्रैक्टर उठा सकता है 1800kg तक का वज़न। इसमें   वॉटर सेपरेटर   भी दिया गया है जो डीज़ल से पानी अलग करके engine को सुरक्षित रखता है।   इस ट्रैक्टर का PTO horse...